
जगतपुर, जमीन की जानकारी ऑनलाइन देखे।
- नाम से जाने जमींन का मालिक कौन है
- खसरा / गाटा संख्या द्वारा खोजे
- खाता संख्या द्वारा खोजे
- खातेदार के नाम द्वारा जाने
- किसी भी जमींन की खता संख्या जाने
- जमींन की खसरा संख्या जाने
- अपना खाता, भू-नक्शा और जमाबंदी नकल का प्रिंट निकाले या डाउनलोड करे
- अपने मौजा / ग्राम, अंचल, जिला या किसी भी जगह का किसी भी
व्यक्ति का जमींन की जानकारी ऑनलाइन देखे
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), जिला मैनपुरी, तहसील भोगांव, ग्राम जगतपुर के जमींन की जानकारी आप ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर देखे सकते है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने जमीन से जुड़े सभी जानकारी और दस्तावेज ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की है | इस पोर्टल की मदद से उत्तर प्रदेश वासी बहुत ही आसानी से ऑनलाइन घर बैठे ही जमींन की किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते है | अब आपको तहसील या पटवारियों की चक्कर लगाना नहीं पड़ेगी ।
तो चलिए अब जान लेते है जगतपुर की जमींन से जुड़े जानकारी कैसे देखते है?
सबसे पहले उत्तर प्रदेश भूलेख बिभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
1 सबसे पहले जनपद यानि मैनपुरी जिला चुने।
2 उसके बाद सभी तहसील का नाम दिखाई देगा जिसमे आपको भोगांव का चुनाव करना है।
3 तहसील का चुनाव करने के बाद सभी ग्राम का लिस्ट दिखाई देगा , ग्राम का पहला अक्षर चुन के जल्दी ग्राम के नाम देख सकते है। जिस भी ग्राम के बारे में देखना चाहते है उसे चुने जैसे जगतपुर के लिए जगतपुर का चुनाव करे।

4. ग्राम का चुनाव करने के बाद जिसके अनुसार आप भूलेख की जानकारी चाहते है उसे चुने और सर्च करके उद्धरण पर क्लिक करे।
जैसे – नाम के अनुसार देखें के लिए खातेदार के नाम के अनुसार देखे पर क्लिक करने के बाद नाम सर्च करके उद्धरण पर क्लिक करे।

5 उसके बाद चित्र में दिखाए गए शब्द लिखकर Continue पर क्लिक करे।

6 अब आपका खाता विवरण आ जायेगा।

Leave a Reply