
राजस्थान जिला – झालावाड़, तहसील – सुनेल, ग्राम – सुनेल का भूमि रिकॉर्ड, खाता खेसरा, जमाबंदी, नक़ल, जमीन का नक्शा आदि जानकारी देखे।
राजस्थान के किसी भी तरह के जमीन से जुड़े जानकारी आप घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर पर देख सकते है। तो अब जान लेते है कैसे ऑनलाइन जमीन जानकारी देखे।
1 सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट अपना खाता (https://apnakhata.raj.nic.in/) पर जाना होगा।
2 उसके बाद जिला चुने। जिला चुनने के लिए जिला चुने पर क्लिक करे या नक़्शे पर अपने जिला पर क्लिक करे।

3 उसके बाद तहसील चुने।

4 अब अपना ग्राम चुने।

5 अब यहाँ पर आवेदन की जानकारी भर ले। उसके बाद जमाबंदी की प्रतिलिपि से देखना चाहते है तो उसपर क्लिक करे। उसके बाद आप जिससे देखना चाहते है उसपर क्लिक करे जैसे खाता से, खसरा से, नाम से या GRN से।

6 सारी जानकारी देने के बाद अब आपके सामने जमीन की जानकारी आ जाएगी। आप इसे डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है।
नोट – यह कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है यह सिर्फ जमीन की जानकारी कैसे निकाले बताती है।
Leave a Reply