
झारखण्ड राज्य के जिला – Saraikella, तहसील – kharsawan, ग्राम- हरिहरपुर के (Jharbhumi) जमीन की जानकारी, खाता खेसरा, भू नक्शा, जमाबंदी, भूमि का ब्यौरा, land record देखे घर बैठे ऑनलाइन।
पहले झारखण्ड के नागरिको को जमीन जानकारी के लिए सरकारी कार्यालय जाना पड़ता था लेकिन अब ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन मोबाइल कंप्यूटर या लैपटॉप पर देख सकते है।
तो चलिए अब जान लेते है की हरिहरपुर ग्राम के भूमि जानकारी कैसे ऑनलाइन देखे।
1 सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट jharbhoomi.jharkhand.gov.in पर जाना होगा।
2 उसके बाद आपने खता देखे पर क्लिक करे।

3 उसके बाद झारखण्ड (Jharkhand) के सभी जिलों के साथ नक्शा आ जायेगा। आप जिला का चुनाव करे।

4 अब चुने गए जिला के सभी ब्लॉक का नक्शा आ जायेगा। अब यहाँ पर ब्लॉक चुने।

5 अब किस्म जमीन चुनने के बाद मौजा का नाम चुने।

6 यहाँ पर आपको 4 तरह के खोजने का विकल्प मिलता है किसी एक को चुने।
उसके बाद सुरक्षा कोड को भर कर खता खोजे पर क्लिक करे।

7 अब आपके सामने एक सूचि खुल के आ जायेगा। जिसमे रैयतधारी का नाम, पिता/पति का नाम, खाता संख्या, खेसरा संख्या आदि का विवरण रहेगा।
जिनका भी जानकारी देखना चाहते है उसके सामने देखे पर क्लिक करे।

8
राजस्व एवं भूमि सुधर का पूरा जानकरी खुल के आ जायेगा। आप इसे डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है।

तो इस तरह से ऑनलाइन जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
यह वेबसाइट सरकारी या ऑफिसियल नहीं है। यह वेबसाइट सिर्फ जानकारी और शिक्षा के उद्देश्य के लिए बनाई गई है।
Leave a Reply